ओलंपियन संग खुशियां मनाई, चूरमा-बाटी खिलाई, आइसक्रीम चटाई

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा निभाया. उन्होंने ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से भेंट की और उनके साथ समय बिताया. उन्होंने ‘जो वादा किया है, निभाना पड़ेगा’ की तर्ज पर टोक्यो ओलम्पिक में भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा जैसे सूरमा को चूरमा खिलाया और ब्रांज मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को आइसक्रीम पार्टी दी.’’ हमने कहा, ‘‘ऐसे कदमों से खिलाड़ियों के हौसले बढ़ते हैं. राजनीति के चैम्पियन खिलाड़ी मोदी ने ओलम्पिक खिलाड़ियों का दिल जीत लिया. शायद उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतनेवाली मीराबाई चानू को चमचम या चाऊमिन खिलाया होगा. कुश्ती में ब्रांज मेडल जीतने वाले रवि दहिया को मीठा दही खिलाया होगा. इस मौके पर सबसे बड़ा खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार भी हाजिर हो सकता था.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, आपको कल्पना करने की पूरी छूट है. हमारे खिलाड़ी टोक्यो से सायोनारा (अलविदा) कहकर लौट आए. अब 2024 में पेरिस ओलम्पिक में भाग लेंगे. तब हमारे नेता उनसे कहेंगे- आओ तुमको दिखलाता हूं पेरिस की ये रंगी शाम, एन ईवनिंग इन पेरिस!’’ हमने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्रांगण में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां भी बजवाईं. इधर तालियां बजीं और उधर तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया.

    वहां का क्रिकेट खिलाड़ी राशिद बेहद चिंतित है कि आगे क्या होगा. तालिबान वहां बने स्टेडियम तबाह कर सकता है क्योंकि उसे खेल, संगीत, फिल्म, कला सभी से नफरत है. वह केवल मौत का खेल जानता है.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, व्यर्थ का विषयांतर मत कीजिए. सरकार को चाहिए कि वह अफगान खिलाड़ियों को भारत की नागरिकता दे दे. तब वे खिलाड़ी अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह का गाना गाएंगे- तू मुझे कबूल, मैं तुझे कबूल, इस बात का खुदा गवाह!’’