Mizoram: New guidelines issued regarding Corona

Loading

आइजोल. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मिजोरम सरकार ने एक अतिरिक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसका राज्य में होने वाले हर समारोह में पालन किया जाएगा। इस एसओपी का मकसद सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्मयंत्री जोरमथंगा ने बुधवार को शीर्ष अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, गिरजाघरों और चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद बृहस्पतिवार को यह आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, वर्षगांठ समारोह और इसी प्रकार के किसी भी अन्य समारोह में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि अंतिम संस्कार में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति भाग नहीं लेंगे। आदेश के अनुसार, अंतिम संस्कार में शोक मनाने के लिए समूह में गीत गाने या विवाह समारोह में मिलकर खुशी के गीत गाने की प्रथा ‘जैखावम’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें कहा गया है कि समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 649 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 319 लोगों का इलाज चल रहा है और 330 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।