punjab-railways

Loading

 नयी दिल्ली.  रेलवे (Indian Railways) ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों के प्रदर्शन के कारण पंजाब (Punjab) में ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। किसान नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तरी रेलवे के एक प्रवक्ता ने राज्य में ट्रेन सेवाओं के बहाल होने की अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रेन सेवाएं बहाल नहीं की गई हैं।

उत्तरी रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा , ‘‘ कुछ समाचार पत्रों में पंजाब में रेल सेवाएं बहाल होने की खबरें छपी हैं। एक बार फिर यह स्पष्ट किया जाता है कि यह झूठी खबर है और अभी वहां ट्रेनें अभी नहीं चल रही हैं।” कुमार ने कहा, ‘‘ ये समाचार पत्र 22 अक्टूबर को जारी की गई उत्तरी रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दे रहे हैं, जब एक दिन के लिए मालगाड़ी का परिचालन शुरू किया गया था लेकिन अनिश्चितताओं और ट्रेन संचालन कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बंद कर दिया गया था। यह जानकारी सभी संबंधित लोगों के लिए है।”