File Photo
File Photo

    Loading

    गांधी नगर/चंडीगढ़. देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का खतरा अभी भी बना हुआ है। कई राज्यों ने कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) और कई प्रतिबंध भी लागू किए थे। लेकिन अब देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं और लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। जिसके चलते गुजरात (Gujarat) और हरियाणा (Haryana) सरकार ने फिर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है।

    रुपाणी ने कहा, “गुजरात में 15 जुलाई से कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले जाएंगे। हालांकि इस दौरान केवल 50 फीसदी छात्रों को ही आने की अनुमति होगी।”

    इसके अलावा राज्य में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कॉलेज भी खुलेंगे। यहां भी केवल 50 फीसदी छात्रों को ही आने की अनुमति होगी। छात्र स्वैच्छिक आधार पर शारीरिक कक्षाओं में भाग ले सकते हैं। उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

    वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य में स्कूल खोले जाने की घोषणा की है। यहां 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे।