File Photo
File Photo

    Loading

    बेंगलुरू/हैदराबाद. कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 2,290 नए मामले सामने आए वहीं 68 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28,67,158 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 35,731 हो गयी।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान 3,045 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक 27,93,498 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी कुल 37,906 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 2.96 प्रतिशत थी।

    इस बीच हैदराबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना में कोरेाना वायरस से संक्रमण के 729 नए मामले सामने आए वहीं छह मरीजों की मौत हो गयी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,514 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 3,720 हो गयी।

    इस दौरान राज्य में 987 लोग बीमारी से ठीक हो गए और स्वस्थ्य हुए मरीजों की कुल संख्या 6,15,852 हो गयी। राज्य में अभी 10,942 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में कोविड​​-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में फिर से ‘बुखार सर्वेक्षण’ कराने का निर्देश दिया। (एजेंसी)