7 साल पहले दुकान का नाम रखा था ‘कोरोना’, अब मिल रहा है फायदा!

Loading

केरल: कोविड 19 महामारी के बाद ‘कोरोना ’शब्द युवा से लेकर बूढ़े सभी के मुंह से सुनाई देता है। दुनिया भर में कोरोना महामारी से सात साल पहले, केरल में एक व्यक्ति ने अपनी दुकान का नाम ‘कोरोना’ रखा था। अब यह दुकान अपने सामान की वजह से नहीं बल्कि अपने नाम की वजह से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले सात वर्षों में जिस दुकान की चर्चा भी नहीं होती थी, वो अब सबकी ज़बान पर है।

कोट्टायम के जॉर्ज दुकान के मालिक हैं। उन्होंने सात साल पहले दुकान का नाम कोरोना रखा। लेकिन उन्हें उस समय इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक दिन इस नाम से दुनिया डर जाएगी और दुकान इस नाम से चर्चा में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद, लोग अधिक से अधिक उनकी दुकान पर आने लगे।

जॉर्ज ने कहा, ‘कोरोना एक लैटिन शब्द है। जिसका अर्थ ताज होता है। मैंने अपनी दुकान का नाम सात साल पहले रखा था। अब यह नाम व्यापार के लिए लाभदायक होता जा रहा है। इस दुकान में आपको किचन, वॉर्डरोब एक्सेसरीज, प्लांट और पॉट मिल जाएंगे।