Pigs
Representational Pic

    Loading

    आइजोल. मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने चार जिलों में कुछ स्थानों को अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) (African swine flu) का “केन्द्र” घोषित कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सुअरों (Pigs) में पाई जाने वाली इस बीमारी के कारण एक महीने में 1,000 से अधिक सुअर मारे जा चुके हैं।

    राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त सचिव (पशु स्वास्थ्य) डॉक्टर ललमिंगथांगा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लुंगलेई जिले में लुंगसेन गांव और लुंगलेई इलेक्ट्रिक वेंग इलाके, आइजोल जिले में आर्म्ड वेंग और एडेंथर, सेरछिप जिले के कीतुम गांव और जिले के स्याहा कस्बे के एक इलाके (वैपी- I) को एएसएफ का ”केन्द्र” घोषित किया गया है। (एजेंसी)