BJP leader CT Ravi

Loading

बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक में बहुत जल्द ‘लव जिहाद’ और गोवध पर प्रतिबंध एक हकीकत होगा। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र, गोवा और तमिलनाडु में पार्टी मामलों के प्रभारी ने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में दोनों पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार में इस बात को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने भी मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से इस संदर्भ में कदम उठाने को कहा है।

चिक्कमंगलूरु से विधायक रवि ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भाजपा कोर समिति ने लव जिहाद और गोवध पर प्रतिबंध को स्वीकृति दी है। गोवध को प्रतिबंधित किये जाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। हम ऐसा करने की मंशा रखते हैं।”

उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने गोवध रोकने के लिये पहले ही एक समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिश पर कानून जल्द ही पारित किया जाएगा। रवि ने कहा कि उन्होंने पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण से बात की है कि ‘कर्नाटक पशु वध निषेध एवं मवेशी संरक्षण विधेयक’ मंत्रिमंडल से पारित कराकर आने वाले विधानसभा सत्र में पेश किया जाए।

उन्होंने कहा कि इसे पिछले विधानसभा सत्र में पारित किया जाना था लेकिन “राजनीतिक वजहों से” यह नहीं हो पाया। मुगल बादशाह अकबर के शासन के दौरान गोवध पर प्रतिबंध का दावा करते हुए रवि ने कहा कि मौजूदा कानून इस पर लगाम लगाने के लिये पर्याप्त नहीं है। (एजेंसी)