पश्चिम बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय, भाजपा का वॉकआउट

    Loading

    कोलकाता. भाजपा (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जीतने के बाद हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी (Viman Banerjee) ने लोक लेखा समिति (पीएसी) (PAC) का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस फैसले के विरुद्ध विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के नेतृत्व में भाजपा विधायकों (BJP MLAs) ने विधानसभा से वॉकआउट किया।

    कृष्णनगर उत्तर से आधिकारिक रूप से भाजपा के विधायक रॉय पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि उन्होंने भाजपा के कई बार कहने के बावजूद विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था। रॉय को जून में पीएसी का सदस्य चुना गया था।

    अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार सामान्यत: किसी विपक्षी विधायक को पीएसी का अध्यक्ष चुना जाता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने नियम का दुरुपयोग करते हुए रॉय को अध्यक्ष बनवाया है। (एजेंसी)