mumbai BJP office
मुंबई बीजेपी कार्यालय

    Loading

    चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की कन्याकुमारी लोकसभा सीट (Kanyakumari Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन (Former Union Minister Pon Radhakrishnan) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विजय वसंत (Vijay Vasant) से 1,11,491 मतों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस सांसद एस वसंत कुमार के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था। पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी मौत हो गई थी।  

    वसंत कुमार के बेटे विजय वसंत को पोन राधाकृष्णन के सामने उतारा गया, जो 2014 में इस सीट से जीत चुके थे। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विजय वसंत को 53.64 प्रतिशत जबकि राधाकृष्णन को 38.61 प्रतिशत मत मिले हैं।

     

    आयोग ने कहा कि छह अप्रैल को चुनाव के दौरान डाले गए 7,31,148 मतों में से वसंत को 3,92,202 जबकि राधाकृष्णन को 2,82,278 वोट मिले हैं। (एजेंसी)