1/9

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
2/9

स्थानीय लोगों के अनुसार साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर गिर गई।
3/9

जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे से अब तक 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि राहत कार्य के दौरान 11 जीवित लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है।
4/9

''कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है, कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे, इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है।''
5/9

6/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत के गिर जाने से हुई मौतों पर दुख जताया है।
7/9

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव अभियान वहां जारी है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।''
8/9

भिवंडी बिल्डिंग ढहने की घटना पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस दुख व्यक्त किया एवं परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।
9/9

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया।