1/10

एकता कपूर के गणपति विसर्जन के जश्न में उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जीतेंद्र और भाई तुषार कपूर भी शामिल हुए।
2/10

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में अभि का किरदार निभाने वाले एक्टर शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी और दोनों बच्चो के साथ पहुंचे।
3/10

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो नागिन में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी पति रोहित रेड्डी के साथ पहुंची।
4/10

कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार प्ले कर चुकीं, उर्वशी ढोलकिया भी एकता के गणपति विसर्जन में शामिल हुईं।
5/10

एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनेचुरल ड्रामा नागिन में नजर आ चुकीं, करिश्मा तन्ना भी गणपति विसर्जन में शामिल हुईं।
6/10

गणपति विसर्जन के दौरान बेटे और मां शोभा कपूर के साथ एकता कपूर।
7/10

वेब सीरीज 'असुर' में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हैरान करने वालीं ऐक्ट्रेस रिद्धी डोगरा भी बाप्पा के दर्शन करने पहुंची।
8/10

ऐक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका भी एकता के गणपति विसर्जन में शामिल हुईं।
9/10

एकता कपूर, विसर्जन में पापा के पीछे खड़े होकर कैमरे को यूं पोज़ देती दिखीं।
10/10

रिद्धिमा पंडित भी एकता कपूर के घर गणपति बप्पा के आखिरी दर्शन करने पहुंची।