arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कार्यरत सामाजिक सुरक्षा दल ने मावल के कुसगांव (Kusgaon) में तीन पत्ती वाले जुआ अड्डे पर छापा मारकर चालक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया। उनके पास से 30 लाख 24 हजार रुपए का माल जब्त किया। 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा पथक के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विठ्ठल कुबडे के नेतृत्व में की गई।

एन्जॉय पॉइंट होटल में कार्रवाई

विट्ठल कुबडे ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से तीन पत्ती वाला जुआ अड्डा का पता चला। कासारसाई से पाचानी गांव की ओर जाने वाले रोड के दाहिने हाथ में स्थित एन्जॉय पॉइंट होटल कुसगांव में दो टीम तैयार करके जाल बिछाया गया। टीम ने छापा मारकर चालक संतोष बालू केदारी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। जुआ खेलने का सामान भी जब्त किया गया। 6,08,280 रुपये नगदी, 1 लाख 3 हजार के मोबाइल, 23 लाख 13 हजार के 5 चार पहिया और 2 मोटरसाइकिल ऐसे कुल 7 वाहनों को कब्जे में लिया गया। 110 जुआ सामग्री भी बरामद हुई। कुल 30 लाख 24 हजार 890 रुपये का माल बरामद किया गया।

इन्होंने की कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश,अप्पर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपआयुक्त (अपराध) सुधीर हिरेमठ, सहायक पुलिस आयुक्त राजाराम पाटिल, सामाजिक सुरक्षा पथक के प्रमुख वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विट्ठल कुबडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश वाघमारे,सहायक पुलिस निरीक्षक डॉ।अशोक डोंगरे, पुलिस उपनिरीक्षक धैर्यशील सोलंके, विजय कांबले, संदीप गवारे, अनंत यादव, भगवंता मुठे, दीपक साबले, महेश बारकुले, अनिल महाजन, गणेश कारोटे, अमोल शिंदे,वैष्णवी गावडे, सोनाली माने, योगिनी कचरे आदि की टीम ने कार्रवाई की।