corona

  • 474 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
  • 490 नए मरीज मिले

Loading

पिंपरी. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पिंपरी- चिंचवड़ शहर में संक्रमितों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. शुक्रवार को और 474 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. गत 24 घंटे में 490 नए मरीज मिलने से शहर में संक्रमितों की संख्या 82 हजार 993 तक पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 77 हजार 237 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इसके अलावा उन 5469 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है को पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज जारी था. शहर में महामारी के मरीजों की घटती संख्या से बड़ी राहत मिली है.

12 मरीजों की मौत

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार. आज दिनभर में 12 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं. हालांकि इसमें 5 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से हैं जो पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आये थे. उनके समेत अब तक कुल 545 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1412 हो गई है.फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 2835 मरीजों का इलाज जारी है.उनके अलावा 441 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी चिंचवड़ के 168 मरीजों का इलाज जारी है.