corona

  • 1192 संक्रमित कोरोना मुक्त

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में कोरोना के नए 853 मरीज मिले हैं. तो वहीं 1192 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. संभाग का रिकवरी रेट 94.35 और डेथ रेट 2.80 फीसदी दर्ज हुआ है.

जिले के अस्पतालों में 11 हजार 373 मरीजों का इलाज जारी

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग में जहां संक्रमितों की संख्या सवा 5 लाख पार कर गई है, वहीं 5 लाख से ज्यादा लोगों ने महामारी को मात दी है. पुणे जिले के 743, सातारा जिले के 207, सोलापुर जिले के 145, सांगली जिले के 42 और कोल्हापुर जिले के 55 मरीज कोरोना मुक्त हुए.गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 853 नए मरीज मिले हैं.

अकेले पुणे जिले के 531 मरीजों के अलावा सातारा में 88, सोलापुर में 179, सांगली में 20 और कोल्हापुर जिले में 20 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 11 हजार 373 मरीजों इलाज जारी है.