5 होटलों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई

  • मनपा प्रशासन सख्त
  • सातारा रोड पर नियमों का उल्लंघन

Loading

पुणे. सहकारनगर-धनकवड़ी क्षेत्रीय कार्यालय ने सरकार और महापालिका के नियमों का उल्लंघन करने के लिए सातारा रोड पर 5 होटलों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है. भले ही कोरोना की कालावधि में मिशन स्टार्ट के तहत एक होटल व्यवसाय शुरू करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन नियमों का पालन ना करनेवालों के खिलाफ मनपा प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. 

 2500 रु  का लगाया जुर्माना 

क्षेत्रीय ऑफिसर निलेश देशमुख के नेतृत्व में एक टीम ने सतारा रोड पर स्थित होटलों का निरीक्षण किया. 5 होटल व्यवसायियों होटल सौरभ, बांसुरी, जगत भारी कोल्हापुरी, होटल अभी रसोई और होटल नवरत्न पर जुर्माना लगाया गया है. प्रत्येक होटल से 2500 का जुर्माना वसूला गया है. कोरोना का असर कम देखते हुए सरकार ने कई चीजों में शिथिलता लाई है. ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो. लेकिन कई लोग इसका फायदा उठाते नजर आए हैं. जिसके चलते महापालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है.