arrest
File

Loading

पुणे. एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुणे पुलिस ने पूरे डेढ़ साल बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. शिरवल में पत्रकार पर सतूर और चाक़ू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया था. इस मामले में एक आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शफीक रफीक शेख (21) है.

यह घटना 19 अप्रैल 2019 में शिरवल में घटी थी. पुलिस के अनुसार, शिरवल के पत्रकार मुराद पटेल जब घर जा रहे थे, तभी रात में दो टू-व्हीलर पर 6 हमलावर आये. पटेल की गाडी को रोककर चार हमलावरों ने उन्हें गाडी से उतारकर उन पर हमला किया. 

सतूर और चाक़ू से हमला

पटेल के हाथ और पीठ पर सतूर और चाक़ू से हमला किया गया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. इस बारे में शिरवल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था. इस घटना के हमलावरों में शामिल शफीक शेख के कात्रज के घर में रहने की जानकारी मिलने के बाद सातारा पुलिस ने भारती विद्यापीठ पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है.