बॉक्सर गोपाल देवांग राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति के सदस्य नियुक्त

Loading

पिंपरी. अर्जुन अवार्ड विजेता बॉक्सर कैप्टन गोपाल देवांग राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति के सदस्य नियुक्त किये गए हैं. यह समिति बॉक्सिंग खेल क्षेत्र के पुरस्कारार्थियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.  कैप्टन देवांग बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिलेक्शन कमिटी के डिप्टी चेयरमैन भी हैं. उनकी नियुक्ति का खेल जगत में स्वागत किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर रह चुके कैप्टन देवांग पिंपरी चिंचवड़ शहर के निवासी हैं.

अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड जैसे राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के पुरस्करार्थी चुनने के लिए केंद्र सरकार के युवा व खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन मंगाए हैं. बॉक्सिंग खेल क्षेत्र से इन पुरस्कारों के पुरस्करार्थी तय करने के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक समिति गठित की है. फेडरेशन के वाइस चेयरमैन राजेश भंडारी इस समिति के अध्यक्ष हैं. कोच कमीशन के चेयरमैन कैप्टन जसलाल प्रधान और सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन कैप्टन गोपाल देवांग इस समिति के सदस्य हैं. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक (प्रशासन) ने इन नियुक्तियों की घोषणा की है.