File Photo
File Photo

Loading

पिंपरी. उबेर कैब चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन, नकदी और कार लूटकर भागे 3 बदमाशों को पिंपरी-चिंचवड़ की वाकड पुलिस ने चंद घंटों के भीतर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश ऊर्फ अक्षय रामदास खरात (18), सुनिल अर्जुन पवार (26) और राहुल हिरामन लष्करे (19) शामिल हैं. उनके खिलाफ शशिकांत महारुद्र चोबे (26) ने देहूरोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वाकड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर के अनुसार, सोमवार की रात साढ़े 11 बजे शशिकांत चौबे सवारी लेने के लिए देहूरोड के स्वर्ग लॉज के पास रुके थे. तब 3 बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन और नकदी के साथ कार छीन ली. कंट्रोल रूम से 5 लाख 11 हजार 500 रुपए की लूटपाट की इस वारदात के बारे में पता चलते ही वाकड थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रणिल चौगले, कर्मचारी तात्यासाहेब शिंदे, प्रशांत गिलबिले, बाबाजान इनामदार, कल्पेश पाटील, बारकुले ने अपनी सीमा में खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को वह कार चिंचवड़ की दिशा में आ रही है ऐसा पता चला.इसके अनुसार चौगुले और उनकी टीम ने भूमकर चौक से कालाखड़क रोड तक कार का पीछा किया. मगर तीनों बदमाश कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर कालाखड़क झोपड़पट्टी में घुस गए. कार बरामद कर वाकड पुलिस थाने में पार्क करने के बाद पुलिस टीम झोपड़पट्टी में घुसी और तीनों बदमाशों को ढूंढ निकाला. पूछताछ में उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली है.उन्हें देहूरोड पुलिस के हवाले किया गया.