AC special trains
File Photo

Loading

पुणे. रेलवे ने त्यौहार के मौसम में चलाई गई विशेष ट्रेनों का विस्तार करते हुए इन गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया है.

पुणे-दरभंगा त्यौहार विशेष साप्ताहिक गाड़ी : 01033 विशेष गाड़ी 2 दिसंबर से 30 दिसंबर (5 ट्रिप) तक अब पुणे से प्रत्येक बुधवार को 16.15 बजे रवाना की जा रही है, जो तीसरे दिन 06.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 01034 विशेष गाड़ी 4 दिसंबर से 1 जनवरी (5 ट्रिप) अब दरभंगा से 16.47 बजे प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी और तीसरे दिन 07.20 बजे पुणे पहुंचेगी.

पुणे-गोरखपुर विशेष साप्ताहिक गाड़ी : 01115  विशेष 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (5 ट्रिप) अब पुणे से प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर के लिए 16.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 01116 विशेष गाड़ी 5 दिसंबर से 2 जनवरी (5 ट्रिप) अब गोरखपुर से 16.05 बजे प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी और तीसरे दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

पुणे-लखनऊ विशेष साप्ताहिक गाड़ी : 01407 विशेष गाड़ी 8 दिसंबर से 29 दिसंबर (4 ट्रिप) तक अब पुणे से प्रत्येक मंगलवार को 22.00 बजे  रवाना होगी और तीसरे दिन 02.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 01408 विशेष गाड़ी 10 दिसंबर से 31 दिसंबर (4 ट्रिप) तक अब लखनऊ जं प्रत्येक गुरुवार को प्रात: 06.30 बजे  रवाना होगी और अगले दिन 10.50 बजे पुणे पहुंचेंगी.

पुणे-मंडुवाडीह सुपर फास्ट विशेष साप्ताहिक गाड़ी : 02135 सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 07 दिसंबर से 28 दिसंबर (4 ट्रिप) अब पुणे से प्रत्येक सोमवार को 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20.10 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी. वापसी में 02136 सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 9 दिसंबर से 30 दिसंबर (4 ट्रिप) तक अब मंडुवाडीह से 4 बजे प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे पुणे पहुंचेगी.

पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि, त्यौहार विशेष ट्रेनों के हाल्ट पर विस्तृत समय के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in इस वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा जिन यात्रियों का टिकट कंनर्फ न हो, वे ट्रेन से यात्रा न करें, क्योंकि सिर्फ कंनर्फ टिकट यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी. इसके साथ ही यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है.