बेल्हे को कोविड केयर उपकरण भेंट

Loading

पुणे. डॉ. अरुण औटी ने  जिले के आदर्श ग्राम बेल्हे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए विभिन्न उपकरण और दवाइयां भेंट की. इस मदद के लिए ग्रामपंचायत की ओर से उनका आभार  प्रकट किया गया.

डॉ. अरुण औटी नवी मुंबई में कोविड सेंटर में कार्यरत है और दिन-रात कोरोना मरीजों की सेवा कर उन्हें स्वस्थ बनाने का कार्य करते है. हाल ही में ग्राम बेल्हे में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने बेल्हे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक ऑक्सीजन सिलिंडर, फेस शील्ड और पीपीई किट भेंट की. इसके अलावा गांव की बेल्हेश्वर स्कूल के लिए एक ऑक्सीमीटर भी दिया.

इस उपकरण वितरण कार्यक्रम के लिए ग्राम बेल्हे के सरपंच राजाभाऊ गुंजाल, उपसरपंच नीलेश कणसे, ग्रामपंचायत सदस्य बबन औटी, नीलेश पिंगट, दिलीप औटी, विशाल औटी और राजू गाडगे उपस्थित थे. इस मदद के लिए ग्राम बेल्हे के पदाधिकारियों ने डॉ. अरुण औटी के आभार प्रकट किए.