रोगप्रतिकार शक्ति को बढ़ाने वाली अर्सेनिक अल्बम-30 दवाई का वितरण

Loading

पुणे. कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपने आप को ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आनंदवन नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से रोगप्रतिकार शक्ति बढ़ाने वाली होमियोपैथी की अर्सेनिक अल्बम-30 दवाई का वितरण किया गया. शिवाजी नगर घोले रोड़ परिसर में करीब 5 हजार लोगों को इस दवाई का वितरण किया गया.

शिवाजीनगर के विधायक सिद्धार्थ शिरोले तथा भाजपा के शहराध्यक्ष जगदीश मुलिक के हाथों इस दवाई का वितरण किया गया. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोग अपना स्वास्थ्य बेहतर रखें, ऐसा आवाहन इस समय किया गया. इस समय आम लोगों के साथ-साथ घर-घर जाकर अखबार का वितरण करने वाले हॉकर्स को भी इस दवाई का वितरण किया गया.

इस समय विधायक शिरोले ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में प्रतिबंधक उपाय योजनाओं का अपना एक अलग महत्व है. कोरोना विषाणु के खिलाफ चल रही इस जंग को जीतने के लिए होमियोपैथी की यह दवाई का ज्यादा से ज्यादा लोग सेवन करें. इससे उनके स्वास्थ्य को अच्छा लाभ होगा.