corona

Loading

पुणे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में महामारी से मरनेवालों की संख्या 11 हजार पार कर गई है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 4158 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1945 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 18 लाख 59 हजार 212 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 25 हजार 499 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 40 हजार 953 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 73 हजार 361 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 11 हजार 185 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 80.13 और डेथ रेट 2.63 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूरे पुणे संभाग में आज 5860 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3130, सातारा जिले के 983, सोलापुर जिले के 302, सांगली जिले के 1011 और कोल्हापुर जिले 434 के लोग शामिल हैं. पुणे जिले में  संक्रमितों का आंकड़ा पौने तीन लाख पार कर गया है.

रिकवरी रेट बढ़कर 83.23 फीसदी हो गया

बीते 24 घण्टे के भीतर 1945 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या दो लाख 78 हजार 270 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 31 हजार 606 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 83.23 फीसदी हो गया है. वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में दाखिल 40 हजार 416 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 6248 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.25 फीसदी है.

  • पुणे के बाद सांगली में आज सर्वाधिक 973 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार 850 हो गया है. हालांकि इसमें से 25 हजार 787 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1309 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 7754 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सातारा जिले में आज सर्वाधिक 469 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार 870 हो गया है. इसमें से 26 हजार 497 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 1096 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8277 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. 
  • कोल्हापुर में आज 334 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 43 हजार 777 हो गई है. इसमें से 1398 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 32 हजार 749 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 9630 मरीजों का इलाज चल रहा है. 
  • सोलापुर में आज 437 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 32 हजार 732 हो गई है. इसमें से 24 हजार 314 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1134 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7284 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.