कोथरुड में ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की शुरुआत

Loading

  • मनपा शिवसेना गुटनेता पृथ्वीराज सुतार की जानकारी

पुणे. कोविड़ की पृष्ठभूमि के चलते, महाराष्ट्र सरकार के ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान कोथरुड-बावधन क्षेत्रीय कार्यालय में शुरू किया गया. इसके मध्यम से अब घर-घर जाकर जांच की जाएगी. उसके लिए हमारे कार्यकर्त्ता प्रयास करेंगे. ऐसी जानकारी मनपा के शिवसेना गुटनेता पृथ्वीराज सुतार ने दी.

कार्यकर्ता भी करेंगे सहायता

इस अभियान की शुरुआत शिवसेना के गुटनेता, नगरसेवक पृथ्वीराज शशिकांत सुतार ने की. इस अवसर पर मनपा के सहायक आयुक्त संदीप कदम, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य अभियंता  प्रसन्न कुलकर्णी, प्रभागीय स्वास्थ्य निरीक्षक राम सोनवाने, चिकित्सा अधिकारी डॉ.महेश साबले, प्रमोद चव्हाण, सचिन लोहकरे, नवनाथ मोकाशी, गणेश साठे, वैजनाथ गायकवाड़, हनुमंत पिगले, लक्ष्मण काले, जयंत वानखेड़े, प्रशांत खाडे मौजूद थे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गणेश चौड़े और गणेश घोलप ने सहयोग किया.