Suspend
File Pic

  • गैरजिम्मेदाराना तरीके से मामला दर्ज करने का मामला

Loading

पिंपरी. गैर जिम्मेदाराना तरीके से मामला दर्ज करने को लेकर पिंपरी चिंचवड़ के एक पुलिस निरीक्षक सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना जांच पड़ताल किये और सबूतों की छानबीन किये लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना तरीके से दो आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. रविंद्र जाधव ऐसे सस्पेंड किये गए पुलिस निरीक्षक का नाम है. वे चिंचवड़ पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक थे हालिया उनका कंट्रोल रूम में ट्रांसफर किया गया है.

बिना सबूत के छेड़छाड़ का दर्ज किया था मामला

रविंद्र जाधव जब चिंचवड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक थे तब 19 अक्टूबर को बिना किसी सबूत के छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के बाद एक व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट के एक अन्य आरोप में उसी दिन सूर्यास्त के बाद एक महिला को नियमों का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस थाने द्वारा प्राप्त की गई प्रत्येक शिकायत को प्रमाणित किया जाना चाहिए और उचित साक्ष्य के अनुसार मामला दर्ज किया जाना चाहिए. थाने के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी करना भी वरिष्ठ निरीक्षक का काम होता है. इस बीच जाधव को ग़ैरबर्ताव, गैरजिम्मेदारी और लापरवाही के दो मामलों के लिए सस्पेंड करने का आदेश पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश ने जारी किए हैं.