रूपाली पाटिल को जान से मारने की धमकी

Loading

पुणे. पुणे स्नातक चुनाव में मनसे की उम्मीदवार रुपाली पाटिल को सातारा से जाने से मारने की धमकी मिली है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पाटिल को धमकानेवाले को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.  

ज्ञात हो कि पाटिल ने हाल ही में सातारा जिले में अपना प्रचार किया था. तब पाटिल को उनकी मोबाइल पर उक्त धमकी मिली. लबाड़े के नाम से धमकी दी गई कि विधायक बनने की कोशिश वे ना करें, नहीं तो पुणे में जहां पर वे होंगी उनकी हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद पाटिल ने वहां दोबारा जाकर प्रचार करने का इरादा जाहिर किया है.

सुरक्षा मुहैया कराई जाए

इस संदर्भ में पाटिल ने खड़क पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज कराई है. पाटिल को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी पुलिस से की गई. पाटिल ने कहा कि इस तरह की धमकियों से वे डरती नहीं हैं, परंतु ऐसी प्रवृत्ति ठीक नहीं. इस पर इसी समय अंकुश लगाना चाहिए. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को ऐसी घटना की दखल लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला होने के बावजूद वे डरनेवाली नहीं हैं. महिलाओं को सत्ता में भागीदारी न मिले इसलिए ऐसी विकृति पैदा की जाती है.