दिवाली बाद पूरी छूट कोरोना के बहाने ऑर्डर देनेवाले क्या करेंगे

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने खुशखबरी दी है कि दिवाली के बाद फुल अनलॉक हो जाएगा. स्कूलों, मंदिरों, थिएटरों को खोलने के बाद दिवाली के उपरांत राज्य की जनता को वैक्सीन के एक डोज वालों को भी मॉल, लोकल और अन्य भीड़ वाले स्थानों में प्रवेश की सुविधा मिल जाएगी. उन्होंने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संदर्भ में दिवाली के बाद फैसला लेंगे.’’

    हमने कहा, ‘‘यदि ऐसी बात है तो कोरोना के बहाने बारम्बार कुछ न कुछ ऑर्डर देने वाले अफसर क्या करेंगे? उनका दबाव कैसे चल पाएगा? वे आदेश जारी कर सामान्य जनजीवन में अड़ंगा कैसे लगा पाएंगे?’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, उसकी फिक्र मत कीजिए. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने ट्रेलर दिखा दिया, पूरी पिक्चर मुख्यमंत्री दिखाएंगे. तब तक श्रद्धा और सबूरी रखिए. बेसब्री से इंतजार करिए. आपने गीत सुना ही होगा- सीखा नहीं सबक तूने प्यार का, तू जाने क्या मजा इंतजार का? एक शेर भी है- उम्रेदराज मांग के लाए थे चार दिन, दो आरजू में कट गए, दो इंतजार में!’’ 

    हमने कहा, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि त्योहारों के दौरान लोगों की भीड़ रहती ही है. मंदिर-थिएटर्स खुल चुके हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती है या इसमें कमी आती है तो इसे देखकर अनलॉक के बारे में निर्णय लिया जा सकता है. आरोग्य सेतु एप में यदि सेफ स्टेटस दिखाई दिया तो बंधनों में शिथिलता देने और सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, स्वास्थ्य मंत्री ने माना है कि कोविशील्ड की पहली डोज के बाद 84 दिनों का गैप दूसरी खुराक के लिए दिया गया है. यह अंतर लंबा होने से लोगों को असुविधा हो रही है. इतने पर भी सीएम दिवाली के बाद पूरी तरह अनलॉक पर फैसला करेंगे. उस समय तक राज्य में बड़े पैमाने पर इम्युनिटी आ चुकी होगी. यदि टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग की सहमति होगी तो पूरी छूट का फैसला ले लिया जाएगा. सभी को आतुरता से प्रतीक्षा है कि जनजीवन सामान्य हो जाए.’’