कमलनाथ के ‘आइटम’ पर सोनिया-प्रियंका का मौन

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज (Nishanebaaz), मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने फिकरा कसते हुए राज्य की मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) को ‘आइटम’ (Item)कह दिया. इससे दुखी होकर इमरतीदेवी फूट-फूट कर रोईं. कमलनाथ के ऐसे शब्द प्रयोग से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और बसपा प्रमुख मायावती बेहद नाराज हैं. महिला आयोग ने भी कमलनाथ को नोटिस भेजा है.’’ हमने कहा, ‘‘यह बताइए कि कमलनाथ की पार्टी की क्या प्रतिक्रिया है? सोनिया और प्रियंका क्यों मौन हैं? वे ऐसे आपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर कमलनाथ से जवाब तलब क्यों नहीं करते? इतने सीनियर नेता को क्या ऐसी बात कहनी चाहिए? एक महिला मंत्री के बारे में इस तरह की बदजुबानी असहनीय है.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि कमलनाथ को तुरंत पार्टी के सभी पदों से हटा दें और उनके बयान की कड़ी निंदा करें. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सोनिया गांधी स्वयं एक महिला हैं और उनकी पार्टी महिलाओं की रक्षा की बात करती है. अब हमें सोनिया गांधी के विवेक पर छोड़ देना चाहिए कि वे कमलनाथ के खिलाफ क्या एक्शन लेती हैं.’’ हमने कहा, ‘‘कमलनाथ अपने कथन पर खेद व्यक्त करने की बजाय अड़े हुए हैं. वे कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा. आइटम असम्मानजनक शब्द नहीं है. मैं भी आइटम हूं, आप भी आइटम हैं और इस अर्थ में हम सभी आइटम हैं.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, यह बेकार की दलील है.

सभी जानते हैं कि बोलचाल में आइटम शब्द का मतलब क्या होता है! गली-नुक्कड़ पर कुछ मनचले आती-जाती लड़कियों पर फिकरे कसते हुए कहते हैं- वाह, क्या आइटम है! फिल्मों में भड़कीला नृत्य डाला जाता है जिसे ‘आइटम नंबर’ कहा जाता है. शीला की जवानी, मुन्नी बदनाम हुई, चिकनी चमेली ये सभी आइटम डांस के नमूने हैं. ऐसे गानों के भरोसे पिक्चर चलती हैं. किसी नमूना किस्म के व्यक्ति के बारे में भी कहते हैं- देख, आइटम जा रहा है!’’ हमने कहा, ‘‘यह अपने-अपने समझने की बात है. वैसे शब्दकोश में आइटम का अर्थ मद होता है. अकाउंट में एंट्री को भी आइटम कहते हैं. ग्राहक दूकानदार से पूछता है लिस्ट के मुताबिक सारे आइटम आपके यहां मिल जाएंगे ना?’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, यहां डिक्शनरी का अर्थ बीच में मत लाइए. आइटम का सांकेतिक भाषा में गलत मतलब होता है. इमरती देवी ने भी कमलनाथ की तर्ज पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि उसकी मां-बहन बंगाल की आइटम होंगी. अब देखना होगा कि यह विवाद कितना तूल पकड़ता है!’’