केजरीवाल की ललकार, पंजाब के नए मंत्री बनें कर्मठ और ईमानदार

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की ‘आप’ सरकार के मंत्रियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार और सरकारी पैसे की चोरी नहीं! यदि कोई मंत्री या विधायक उसे दिया गया लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया तो उसे काम करने के लिए और मौके दिए जाएंगे लेकिन यदि उसने भ्रष्टाचार किया तो उसके लिए कोई दूसरा मौका नहीं, उसे बदल दिया जाएगा.’’ 

    हमने कहा, ‘‘पारदर्शिता और ईमानदारी लाने की दिशा में केजरीवाल की कोशिश सराहनीय है लेकिन राजनीति तो काजल की कोठरी रहती है. उसमें जाओ तो कहीं न कहीं दाग लगेगा ही! भ्रष्टाचार पंचायत समिति से शुरू होकर सत्ता के उच्च शिखर तक जाता देखा गया है. नीचे से ऊपर तक पैसा खाने वाले सिस्टम को कैसे बदला जा सकता है?’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, यदि नेतृत्व कर्मठ हो तो काफी सुधार लाया जा सकता है. केजरीवाल ने पंजाब के मंत्रियों से कहा है कि परफार्म ऑर पेरिश! काम करके दिखाओ, नहीं तो दफा हो जाओ! ऐसा ही नारा महात्मा गांधी ने दिया था- डू ऑर डाई (करो या मरो). यदि अरविंद केजरीवाल के कहने से पंजाब की मान सरकार ईमानदारी और कर्मठता के झंडे गाड़ देगी तो अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी ‘आप’ के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी.’’ 

    हमने कहा, ‘‘राजनीति में ईमानदारी की खोज घास के ढेर में सुई तलाशने के समान है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार देखकर लोग कहते हैं- 100 में 99 बेईमान, मेरा भारत महान! राजनीति की गाड़ी पैसे के ईंधन से चलती है. चुनाव लड़ने में लाखों करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. जिन हितैषियों ने चुनाव में आर्थिक मदद की है, उन्हें बाद में उपकृत करना पड़ता है. मिडलमैन या दलालों की राजनीति में भूमिका से आप इनकार नहीं कर सकते.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, अकाली और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर पंजाब में जीतने वाली ‘आप’ से उम्मीद रखिए. पार्टी को अपना ब्रांड मजबूत बनाकर 2024 के आम चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करना है, इसलिए केजरीवाल दिल्ली मॉडल के बाद पंजाब मॉडल बनाकर दिखाएंगे और अपनी साख मजबूत करेंगे. ईमानदारी और कर्मठता हो या न हो, लेकिन ऐसा दिखाने की कोशिश की जाएगी. मुखौटे को असली चेहरा समझने वाले लोगों की दुनिया में कमी नहीं है.’’