nishanebaaz-Leader needs power, allowance to officer, CEO of Musk's company dog

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती वैसे ही नेता भी बगैर सत्ता के छटपटाते रहते हैं. सरकारी अफसरों को बार-बार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता चाहिए. उनका अतिरिक्त मदों का भत्ता भी काफी रहता है. कारपोरेट में भी एचआरए, एलटीसी, टीए, डीए, परफार्मेंस पे, व्हीकल अलाउंस वगैरह दिया जाता है.’’

    हमने कहा, ‘‘जब आपने कारपोरेट की बात की है तो उसके सीईओ या मुख्य कार्यपालन अधिकारी की योग्यता और क्षमता पर भी विचार कीजिए. ट्िवटर के मालिक एलन मस्क ने अपनी 44 अरब डॉलर की कंपनी का सीईओ अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को बनाया है. मस्क ने कहा कि आदमी से बेहतर कुत्ता होता है. आपकी इस बारे में क्या राय है?’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, कुत्ता और घोड़ा बेहद वफादार जानवर होते हैं. कुत्ते की मालिक के प्रति बहुत लायलिटी होती है. उसका मालिक बेईमान हो सकता है लेकिन कुत्ता हमेशा ईमानदार बना रहता है. एलन मस्क ने अपने कुत्ते को डिग्निटी या गरिमा प्रदान की है.’’

    हमने कहा, ‘‘इसे आप कुत्ते की किस्मत कह सकते हैं. सड़कों पर घूमनेवाले आवारा कुत्ते जहां जो मिला खा लेते हैं और गंदा पानी पी लेते हैं फिर भी तंदुरुस्त बने रहते है. इसके विपरीत बड़े जतन से पाला गया विदेशी नस्ल का कुत्ता काफी नाजुक रहता है. लेब्राडोर, अलसैशियन, डोबरमैन, पामेरेनियन, ग्रेहाउंड, गोल्डन ्ट्रिरीवर को पालने पर हर महीने हजारों रुपए खर्च आता है. उनके डॉगफूड, कैल्शियम, टॉनिक, शैम्पू आदि का इंतजाम करना पड़ता है. उन्हें नियम से दिन में 2-3 बार घुमने ले जाना पड़ता है. कुछ कुत्ते तो एसी के बगैर रह नहीं सकते और महंगी कारों में घूमते हैं. हॉलीवुड की हंड्रेड डालमेशियन जैसी कितनी ही फिल्मे कुत्ते को लेकर बनी हैं. कुछ हिंदी फिल्मों में भी कुत्ते का कमाल दिखाया गया है. अक्षय कुमार की एक मजेदार फिल्म का नाम एंटरटेनमेंट था जिसमें एक बड़ी प्रापर्टी का मालिक ‘एंटरटेनमेंट’ नामक गोल्डन रिट्रीयर कुत्ता रहता है.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, अपने देश में भी कुत्तों को महत्व दिया गया. राजा युधिष्ठिर के साथ उनका वफादार कुत्ता स्वर्ग लोक तक गया था. कुत्ता भैरव का वाहन माना जाता है. भगवान दत्तात्रेय के चित्र में एक गाय के अलावा 4 कुत्ते भी नजर आएंगे.’’

    हमने कहा, ‘‘कुत्ता पालने का फैशन इतना बढ़ गया है कि कितने ही घरों में वहां रहनेवाले व्यक्ति की नेम प्लेट के नीचे लिखा रहता है- बिवेयर आफ डॉग अर्थात कुत्ते से सावधान!’’