कांग्रेस की झोली खाली ‘आप’ की खुशहाली सिद्धू कहे ठोको ताली

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, पंजाब में पंजे का बेड़ा गर्क हो गया. राजनीति में बहुत बड़ा फर्क हो गया. कांग्रेस का सूपड़ा साफ करके आप का परचम लहरा गया. अकालियों के लिए भी वोट का अकाल पड़ गया. हमें बताइए कि ऐसे मौके पर यदि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोतसिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया पूछी जाए तो वे क्या कहेंगे?’’

    हमने कहा, ‘‘मुंहजोरी और हाजिर जवाबी में सिद्धू का जवाब नहीं है. उनसे यह पूछने पर कि कांग्रेस क्यों इतनी बुरी तरह हारी और क्या इसके लिए वे जिम्मेदार हैं, सिद्धू कहेंगे- गुरु, जिंदगी है खेल, कोई पास कोई फेल, खिलाड़ी है कोई, अनाड़ी है कोई. लोगों ने मेरे जैसे खिलाड़ी और राजनीति के जुआड़ी की बजाय ‘आप’ के अनाड़ी को वोट दिया. चुनाव और क्रिकेट मैच में ज्यादा फर्क नहीं है. जीते तो सत्ता का द्वार, नहीं तो बंटाढार! मेरी सोच यही है कि जिंदगी में कई इम्तिहान बाकी हैं, हार से मत खो देना हौसला, मंजूर तहेदिल से हमें पब्लिक का फैसला. ‘आप’ के लिए मौसम रंगीन है, कांग्रेस के लिए माहौल संगीन है. मैं तो पहले ही कहता था कि चन्नी को सीएम बनाने की च्वाइस गलत थी. पार्टी मुझे फुल पॉवर देती तो मैं अपना जलवा दिखा देता और कांग्रेस का हलवा नहीं बनने देता.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, सिद्धू की जिद पर अनुभवी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाकर कांग्रेस ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी. काम कुछ नहीं, सिर्फ बक-बक करना सिद्धू का स्वभाव है. राहुल गांधी ने सिद्धू पर भरोसा किया और उस आदमी ने पार्टी की लुटिया डुबो दी. जब कांग्रेस हाईकमांड सिद्धू से हार के बाबत जवाब-तलब करेगा तो वो क्या कहेंगे?’’

    हमने कहा, ‘‘सिद्धू कह सकते हैं, गुरु, वक्त की कद्र करो, वक्त बड़ा होता है. इंसान कभी कुछ पाता और कभी खोता है. यूक्रेन पर भारी पड़ गया रूस, ‘आप’ की झाडू में भी निकलेगी घास-फूस. यूक्रेन में अभी खोला जा रहा बाहर निकलने का सुरक्षित गलियारा लेकिन सिद्धू ने पहले ही इमरान से बात कर खुलवाया था करतारपुर कॉरिडोर! ठोको ताली!’’