BJP को वोट दो नहीं तो मिलेगा नर्क, संसद धर्मपुरी का अनोखा तर्क

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, तेलंगाना के बीजेपी (BJP) सांसद अरविंद धर्मपुरी (Arvind Dharmapuri) ने कहा है कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी यदि लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो वे नरक में जाएंगे. इस चेतावनी पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?’’ हमने कहा, ‘‘जब सांसद का नाम धर्मपुरी है तो उन्होंने धर्म की बात ही कही होगी. उनका आशय है कि जिसका खाओ, उसका गाओ. नमकहरामी मत करो. मोदी की गारंटी को दुनिया की सबसे बड़ी और पक्की गारंटी मानो. भक्तिभाव से श्रद्धापूर्वक भारी जबरदस्त पार्टी को वोट दो. ऐसा नहीं किया तो नरक मिलेगा.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, स्वर्ग-नरक सब मन की कल्पनाएं हैं. लोगों को पाप से दूर रखने के लिए धर्माचार्यों ने इस तरह डराया है लेकिन फिर भी तो लोग पाप कर ही रहे हैं. भ्रष्टाचार, मिलावट, मुनाफाखोरी, शोषण, गरीबों को सताना, झूठ बोलना भी तो पाप ही है.’’

हमने कहा, ‘‘स्वर्ग और नरक का उल्लेख दुनिया के हर धर्म में है. ईसाई धर्म में हैवन (स्वर्ग) और हेल (नरक) का जिक्र है. लोग गुस्से में किसी को कहते हैं- हमारी नहीं सुनते तो भाड़ में जाओ. इसे अंग्रेजी में कहते हैं- गो टु हेल! इस्लाम में भी जन्नत और दोजख के रूप में स्वर्ग और नरक का वर्णन है. अंग्रेजी में स्वर्ग को पैराडाइज भी कहा जाता है.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज बीजेपी सांसद ने क्लीयर नहीं किया कि जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे, उन्हें कौन से नरक में जाना पड़ेगा? स्वर्ग या नरक भेजने का फैसला तो यमराज करते हैं और इसके लिए व्यक्ति के पाप और पुण्य की पूरी चार्जशीट चित्रगुप्त पेश करते हैं. अरविंद धर्मपुरी कौन होते हैं जो इस तरह का निर्णय लें! क्या वे स्वर्ग और नरक के पासपोर्ट एजेंट हैं?’’

हमने कहा, ‘‘धर्मपुरी ने धर्मोपदेश देते हुए जनता से कहा कि जो हाथ आपको खिला रहा है, उसे मत काटिए. आपको मुफ्त भोजन, मुफ्त गैस मिल रही है, अच्छे स्कूल खोले जा रहे हैं. यह नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्होंने तीन तलाक को समाप्त किया तथा आपका आत्मसम्मान सुनिश्चित किया. असली गद्दार तो वे हैं जो हिंदू समाज से आते हैं लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देते. आप सभी बीजेपी को वोट दें तो आपको जन्नत या स्वर्ग मिलेगा.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, कायदे से देखा जाए तो चुनाव आयोग धर्म के नाम पर डरा कर वोट मांगनेवाले धर्मपुरी पर कार्रवाई का एकता है लेकिन वह ऐसा करेगा नहीं क्योंकि आज टीएन शेषन जैसा सख्त इलेक्शन कमिश्नर मौजूद नहीं है.’’