File Photo
File Photo

    Loading

    कोरोना के काफी हद तक काबू में आ जाने और वैक्सीन की 2 डोज लेने के बाद लोग काफी हद तक आश्वस्त हो गए थे तथा मानकर चल रहे थे कि स्थिति सामान्य हो जाएगी. हर कोई चाहता था कि जनजीवन पटरी पर लौट आए, बच्चे फिर स्कूल जाने लगें इन उम्मीदों पर कोरोना का नया और अत्यंत घातक वैरिएंट ओमिक्रान आने से पानी फिर गया. कहते है कि यह वैरिएंट पहले से 5 गुना खतरनाक है जिसके लक्षण भी जल्दी मालूम नहीं पड़ते. यद्यपि भारत से विदेश के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट यहां आ रही है. देश के 3 राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भी ओमिक्रान आ पहुंचा जो अत्यंत चिंता की बात है.

    दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा एक व्यक्ति ओमिक्रान वैरिएंट से संक्रमित पाया गया. वह केपटाउन से दुबई और दिल्ली होते हुए मुंबई आया. उसने कोई वैक्सीन भी नहीं ली है फिर भी वह भारत आया. राहत की बात है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उसके साथ यात्रा करनेवाले 25 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया और जीनोम स्वीस्वेंसिंग के बाद ओमिक्रान वैरिएंट की पुष्टि हुई. इसके पहले 2 केस कर्नाटक में मिले हैं. देश के 3 राज्यों में 4 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विषाणु या वायरस में बदलाव होना नैसर्गिक प्रक्रिया है, इसलिए लोग डरने की बजाय प्रतिबंधक उपायों पर ध्यान दें. मास्क लगाना, हाथों को सैनिटाइज करते रहना और दो गज की दूरी बरतना जारी रखें.