Photo - Poco.com
Photo - Poco.com

Loading

दिल्ली: पोको (Poco) कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 13 जीबी रैम (13 GB Ram) और 5जी बैंड के लिए सपोर्ट दिया है। साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए ब्लू लाइट प्रोटेक्शन, रीडिंग मोड और सनलाइट मोड जैसे फीचर्स (Features) दिए गए हैं। जानिए इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से….

128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18 हजार 999 रुपये

पोको के इस फोन के 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18 हजार 999 रुपये है। 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज (Storage) वाले फोन की कीमत 20 हजार 999 रुपये है। ग्राहकों को पहली सेल में पोको के इस फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल सकता है। 6 जीबी रैम वाले फोन को आप 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम वाले फोन को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को आप वाइल्डकैट ब्लू, जगुआर ब्लैक और सुपरनोवा ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

 सेल 21 मार्च 2023 को फ्लिपकार्ट से होगी शुरू 

इस फोन की पहली सेल 21 मार्च 2023 को फ्लिपकार्ट से शुरू होगी। पोको के लेटेस्ट 5G फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको का यह फोन 6nm प्रोसेस पर आधारित स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम है। साथ ही 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। इस फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।