Dustin Johnson leads the PGA Championship

डस्टिन जॉनसन तीसरे दौर में शनिवार को आठ बर्डी के साथ पांच अंडर 65 के कार्ड से पीजीए चैम्पियनशिप में एक शाट की बढ़त हासिल की।

Loading

सान फ्रैंसिस्को. अनुभवी गोल्फर डस्टिन जॉनसन तीसरे दौर में शनिवार को आठ बर्डी के साथ पांच अंडर 65 के कार्ड से पीजीए चैम्पियनशिप में एक शाट की बढ़त हासिल की। उन्होंने किसी मेजर चैम्पियनशिप के 157 दौर में पहली बार आठ बर्डी लगायी हैं। उनका कुल स्कोर नौ अंडर 201 है। स्कॉटी शेफलर (पांच अंडर) और कैमरून चैम्प (तीन अंडर) आठ अंडर 202 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

पिछले दो बार के विजेता ब्रुक्स कोइपका तीसरे दौर में लय बरकरार नहीं रख पाये और एक अंडर 69 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर खिसक गये। उनका कुल स्कोर सात अंडर 203 है। उन्हें लगातार तीसरी बार किसी मेजर टूर्नामेंट को जीतने वाला सातवां खिलाड़ी बनने के लिए आखिरी दौर में शानदार खेल दिखाना होगा।(एजेंसी)