Top level tennis returns with Palermo Ladies Open

कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद सोमवार को पालेर्मो लेडीज ओपन के साथ टूर स्तर की टेनिस प्रतियोगिता बहाल हुई।

Loading

पालेर्मो. कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद सोमवार को पालेर्मो लेडीज ओपन के साथ टूर स्तर की टेनिस प्रतियोगिता बहाल हुई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को अपने तौलिये अपने पास रखने होंगे और विरोधी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया जाएगा। कोरोना वायरस से जुड़े कड़े नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को स्टेडियम में शॉवर लेने और प्रशंसकों को आटोग्राफ देने या उनके साथ फोटो खिंचवाने की स्वीकृति नहीं होगी।

एकल मुख्य ड्रॉ में 16 यूरोपीय देशों और अर्जेन्टीना के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पंद्रह सौ दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की इजाजत होगी और इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा। मार्च की शुरुआत के बाद पुरुषों या महिलाओं के लिए आयोजित हुए पहले आधिकारिक मैच में क्रोएशिया की छठी वरीय डोना वेकिच ने नीदरलैंड की अरांत्जा रुस को 6-1, 6-2 से हराया। (एजेंसी)