शतरंज: AICF के मुख्य चयनकर्ता RB रमेश ने “हस्तक्षेप” का हवाला देकर इस्तीफा दिया

Loading

चेन्नई. ग्रैंडमास्टर आरबी रमेश ने मंगलवार को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के प्रतिद्वंद्वी गुटों के अधिकारियों पर ‘हस्तक्षेप’ का आरोप लगाते हुए मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रमंडल शतरंज के पूर्व चैम्पियन रमेश ने कहा कि टीम चयन के मुद्दों में लगातार हस्तक्षेप और महासंघ के अधिकारियों द्वारा पैदा किए गए भ्रम के कारण उन्हें पद (चयन समिति प्रमुख के रूप में) पर बने रखने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मैंने टीम चयन में हस्तक्षेप और महासंघ में व्याप्त अनिश्चितता के कारण एआईसीएफ के मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ दिया है। यह बहुत जटिल भी हो रहा था।

चयन समिति में अंतरराष्ट्रीय मास्टर लंका रवि और फिडे मास्टर अश्विनी तिवारी अन्य सदस्य है। एआईसीएफ में अध्यक्ष पीआर वेंकटरामा राजा और सचिव भरत सिंह चौहान के गुटों के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है। यह टकराव उस वक्त और बढ़ गया तब दोनों गुटों ने 22 जुलाई से होने वाले शतरंज ओलंपियाड के लिए अलग-अलग टीमों की घोषणा कर दी। रमेश ने कहा कि उन्होंने जनवरी से मार्च की अवधि की रेटिंग के अनुसार टीम का चयन किया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ था। चौहान के मुताबिक पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और मौजूदा महिला रैपिड विश्व चैंपियन कोनेरू हम्पी ने ओलंपियाड में भाग लेने की पुष्टि की है। टीम इस प्रकार है:

पुरुष : विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती, रिजर्व खिलाड़ी: पी हरिकृष्णा और अरविंद विंध्यम महिला: कोनेरू हम्पी, डी हरिका

रिजर्व: भक्ति कुलकर्णी और आर. वैशाली

जूनियर बालक: निहाल सरीन

रिजर्व: आर प्रज्ञाननंधा

जूनियर बालिका: दिव्या देशमुख

रिजर्व: वंतिका अग्रवाल (एजेंसी)