Who is at the top of the Purple Cap race in IPL 2023, know the names and figures of Top 10 Wicket Takers in 63 matches played so far this season

Loading

IPL 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले बीते रविवार समाप्त हो गए। इस दौरान कुल 70 मैच खेले गए। जिसमें 4 टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं, और बाकी के 6 बाहर निकल चुकी हैं। आइए जानें इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले गए कुल मैचों में किस गेंदबाज ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट और दावेदार है पर्पल कैप (Purple Cap IPL 2023) का।  इसके साथ ही जानिए इस ताज़ा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों  के नाम। 

गौरतलब है कि IPL 2023 Play-off में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तक खेले गए मैचों कुछ गेंदबाजों ने इतनी घातक बोलिंग की, कि बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे टॉप 10 बोलर्स के नाम और आंकड़े, जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

IPL 2023 में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट  मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने चटकाए  हैं। शमी ने  ग्रुप स्टेज में खेले गए कुल 14 मैचों में 24 विकेट झटके हैं। हालांकि, उन्हीं की टीम में शामिल राशिद खान ने भी 24 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन औसत के कारण दूसरे पायदान पर हैं।

आइए जानें IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के नाम-

1. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) GT 

मैच – 14

ओवर – 55

रन दिए – 424

विकेट झटके – 24

मेडेन 2

बेस्ट बोलिंग 4/11

2. राशिद खान (Rashid Khan) GT 

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 56

रन दिए – 438

विकेट झटके – 24

मेडेन 0

3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) RR

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 52.5

रन दिए – 432

विकेट झटके – 21

मेडेन 0

बेस्ट बोलिंग 4/17

4. पीयूष चावला (Piyush Chawla) MI

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 54

रन दिए – 422

विकेट झटके – 20

बेस्ट 3/22

5. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) KKR

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 52.4

रन दिए – 429

विकेट झटके – 20

बेस्ट बोलिंग 4/15

6. तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)CSK

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 48.5

रन दिए – 465

विकेट झटके – 20

बेस्ट बोलिंग 3/45

7. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) RCB

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 50

रन दिए – 375

विकेट झटके – 19

बेस्ट बोलिंग 4/21

8. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) CSK

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 49

रन दिए – 375

विकेट झटके – 17

बेस्ट बोलिंग 3/20

9. मोहित शर्मा (Mohit Sharma) GT

कुल मैच – 11

कुल ओवर – 34.5

रन दिए – 284

विकेट झटके – 17

बेस्ट बोलिंग 4/28

10. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) PBKS

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 50.5

रन दिए – 493

विकेट झटके – 17

बेस्ट बोलिंग 4/29

-विनय कुमार