Virat Kohli
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    टीम इंडिया के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Former Captain) के नाम लगातार कोई न कोई कीर्तिमान जुड़ता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। यही नहीं, फास्टेस्ट 10,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली (Virat Kohli) के ही नाम है अभी तक। अब उन्होंने एक और नया कीर्तिमान बना लिया है। 

    विराट कोहली वनडे क्रिकेट की 250 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन चुके हैं। यह नया रिकॉर्ड उन्होंने बीते बुधवार, 9 फरवरी की अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ में  वेस्ट इंडीज के खिलाफ (West Indies vs India ODI Series, 2022) वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपने नाम किया। 

    सौरभ गांगुली और सचिन तेंडुलकर को पछाड़ा

    टीम इंडिया के धांसू रनबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टbइंडीज के खिलाफ (WI vs IND 2nd ODI, 2022) दूसरे वनडे मुकाबले में 18 रन बनाए। यह उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का 259वां मैच था। 259 मैचों में 250 पारियों की बल्लेबाजी उन्होंने 12311 रन बनाए हैं, जो दुनिया के किसी भी धुरंधर खिलाड़ी के बल्ले से निकले कुल रनों से ज्यादा है। इस मामले में विराट के बाद नाम आता है टीम इंडिया के दमदार कप्तान रहे ‘दादा’ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Former Captain Indian Cricket Team) का। सौरव गांगुली ने अपने करियर में 250 वनडे मैचों की पारियों में कुल 9609 रन बनाए थे।

    तीसरे नंबर पर ‘क्रिकेट का भगवान’ कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) हैं, जिन्होंने 250 पारियों में 9606 रन बनाए थे।  वेस्ट इंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara West Indies) ने 9354 रन, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 9338 रन, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 9293 रन, जैक कैलिस (Jack Kallis) ने 9165 रन, यूसुफ योहाना (Yusuf Yohana) ने 9144 रन बनाया था।

    गौरतलब है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) अपने देश के मैदान पर 100 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। क्रिकेट की दुनिया के ‘एंग्री यंग मैन’ बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बीते बुधवार, 9 फरवरी को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम’ में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारतीय मिट्टी पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां वनडे मैच खेला। हालांकि, वे इस मैच में गदर नहीं मचा सके।

    इतिहास बताता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने देश के मैदानों में 100 या इससे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 5वें इंडियन और दुनिया के 36वें प्लेयर  खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले घरेलू मैदान पर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 164, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 127, मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने 113 और ‘सिक्सर किंग’  युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने करियर में 108 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले।