ashes-series 2021-22 aus-vs-eng-marcus-harris-telling-it-how-it-is-to-ben-stokes-about-drs-review

ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 2-0 से आगे है।

    Loading

    मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England Test Match) के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है।  इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रविवार को शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 2-0 से आगे है। वहीं, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सोशल मीडिया (Social Media) पर हर कोई आलोचना कर रहा है।  

    इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) और इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई है।अब इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मार्कस हैरिस और बेन स्टोक्स के बीच डीआरएस को लेकर कुछ बात चल रही थी। तभी मार्कस हैरिस ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।  

    एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बेन स्टोक्स की गेंद पर अंपायर ने हैरिस को आउट दे दिया था। लेकिन मार्कस हैरिस ने डीआरएस लिया और  फिर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। जब हैरिस नॉन स्ट्राइकर पर आए तब स्टोक्स ने उनसे पूछा कि क्या हुआ था। इसके बाद हैरिस ने उन्हें पूरी बात बताई और इस बातचीत के अंत में डीआरएस को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।  

    बता दें कि, एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से आगे चल रही है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड टीम केवल 185 रन बना सकीय। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को भी लक्ष्य पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।  ऑस्ट्रेलिया ने 104 रनों पर 4 विकेट चार विकेट गंवाए। डेविड वॉर्नर, नाथन लायन, मार्नस लाबूशेन और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं।