World Cup 2023 | इंग्लैंड हुई विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से जीता मैच | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 04 2023

इंग्लैंड हुई विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से जीता मैच

ऑटो अपडेट
द्वारा- Vijay Kumar Tiwari
न्यूज एडिटर डिजिटल
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
22:24 PMNov 04, 2023

इंग्लैंड हुई विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को 33 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर आउट हो गई।

22:24 PMNov 04, 2023

इंग्लैंड हुई विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को 33 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर आउट हो गई।

21:30 PMNov 04, 2023

बेन स्टोक्स के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी हुए आउट

 इंग्लैंड ने 37वें ओवर में 174 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है। लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ दो रन ही बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें पैट कमिंस ने चलता किया। इसके पहले इंग्लैंड की आखरी उम्मीद रहे बेन स्टोक्स भी चलते बने। उन्हें एडम जम्पा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने पारी में 90 गेंदों में 64 रन बनाए। 

20:46 PMNov 04, 2023

इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन

30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है। बेन स्टोक्स 71 गेंदों में 46 पर हैं। वह अब तक 2 चौका और एक छक्का लगा चुके हैं। उनके साथ मोईन अली 11 रन के साथ क्रीज पर हैं। 

 

19:33 PMNov 04, 2023

इंग्लैंड का स्कोर 38/2

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 38 रन है। स्टोक्स छह और मलान 15 पर खेल रहे हैं। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने जो रूट 13 रन बनाकर आउट किया।

18:53 PMNov 04, 2023

इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही। जॉनी बेयरस्टो के रूप में टीम ने पह्लुई ही गेंद में पहला विकेट गंवा दिया। 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन हो गया है। जो रूट 13 और डेविड मलान 3 रनों पर खेल रहे हैं। 

 

18:07 PMNov 04, 2023

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 287 का लक्ष्य

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए  49.3 ओवर में 286 रन बनाए। अब इंग्लैंड के सामने 287 रनों का लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 71, कैमरून ग्रीन ने 47 और मार्कस स्टोइनिस ने 35 रन और एडम जम्पा ने 19 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार, जबकि मार्क वुड और आदिल रशीद को दो-दो सफलता मिली।

16:21 PMNov 04, 2023

ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवरों में 4 विकेट खोकर बनाए 153 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले लाबुशेन अभी भी क्रीज में जमे हुए हैं। उन्होंने 78 गेंद पर 63 रन बनाए हैं, जबकि उनके साथ देने के लिए मैदान पर उतरे कैमरॉन ग्रीन 18 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पहले स्टीव स्मिथ और फिर जोश इंग्लिश को अपना शिकार बनाया।

15:41 PMNov 04, 2023

स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला, स्कोर 100 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने अपनी बल्लेबाजी के जरिए ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है। दोनों के बीच 70 रनों से अधिक की साझेदारी हुई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 100 रन के पार चला गया है। 20 ओवर के समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे।

14:53 PMNov 04, 2023

पहले पॉवर प्ले में बैकफुट पर दिखी ऑस्ट्रेलिया, 2 विकेट बने केवल 48 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुरुआती विकेट गिरने के बाद दबाव में आ गई है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने नहीं दिया है। पहले 10 ओवरों के पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट होकर केवल 48 रन बना सकी है। खबर लिखे जाने तक लाबुशेन 17 गेंदों में 5 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 16 गेंद में 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

 

Loading

अहमदाबाद : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (England Vs Australia) को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच (World Cup 2023) में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह आल राउंड मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया, जबकि निजी कारणों से स्वदेश लौटे मिचेल मार्श के स्थान पर कैमरन ग्रीन को चुना गया है। वहीं अंक तालिका में निचले पायदान पर काबिज इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट थोड़ा मुश्किल है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वह थोड़ा बेहतर होना चाहिए। हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है। 

वहीं कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम असल में बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। इसलिए टॉस हारने को लेकर चिंतित नहीं हूं। हमारे शुरुआती बल्लेबाज अच्छे दिख रहे हैं। फिलहाल टीम में मैक्सवेल और मार्श के स्थान पर स्टोइनिस और कैम ग्रीन एकादश में आए हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.