टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के दो शानदार मुकाबले, 2 खतरनाक टीमों के साथ होगी जंग

    Loading

    नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने वाला है। क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विराट कोहली एंड कंपनी 2 खतरनाक टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी। इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England And Australia) के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैचों (India Practice Match) का आयोजन कर सकता है।

    टी20 वर्ल्ड कप यूएई (UAE) में होने वाला है। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी 15 अक्टूबर को आईपीएल से फ्री हो जाएंगे। खिलाड़ियों को एकजुट करने के लिए बीसीसीआई ने दो प्रैक्टिस मैच खेलने का आयोजन किया है। बीसीसीआई से जुड़े टॉप लेवल के अधिकारी ने प्रैक्टिस मैच खेलने की पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा, ”वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। यह मैच 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होंगे। इसका जल्द ही ऐलान भी कर दिया जाएगा।”

    रिपोर्ट्स की मानें तो भारत इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में 18 अक्टूबर शाम 7।30 बजे से प्रैक्टिस मैच खेलेगा। दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में 20 अक्टूबर को दोपहर 3।30 बजे खेला जाएगा। इन दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को होना है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा। जिसका दोनों ही देश के फैशन को बेसब्री से इंतज़ार है। 

    टीम इंडिया का शेड्यूल

    भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई

    भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई

    भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी

    भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई

    भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई

    सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी

    सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई

    फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई