border-gavaskar-trophy-2023-david-warner-ruled-out-upcoming-india-vs-australia-last-2-tests

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) खेली जा रही है। इस ट्रॉफी 2 टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम कर लिए है। वहीं, तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद अब सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

    भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक बाद एक मुश्किलें खड़ी हो रही है। मेहमान टीम पहले 2 मैच हार चुकी है। वहीं, अब जोश हेजलवुड के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए।

    बता दें कि, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डेविड के कोहनी में चोट लगी थी। उसके बाद वह मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे। मैट रेनशॉ दूसरे टेस्ट में वॉर्नर को रिप्लेस किया था। बता दें कि, वॉर्नर दो टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 26 रन ही बनाए। 

    हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “डेविड वार्नर भारत के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट आएंगे। वार्नर को दिल्ली में दूसरे टेस्ट में कोहनी पर चोट लगी थी और हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। जांच के बाद उनके रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभी यह अनुमान लगाया गया है कि वह तीन वनडे मैचों के लिए भारत लौटेंगे।”