This strong batsman of Team India will not play in IND vs AUS 1st ODI, who will lead the team, know the names of Indian players included in the ODI series team

    Loading

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series, 2023) का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में भारत लेकिन इस मुकाबले के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे।

    गौरतलब है कि, पिछले रविवार को BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। लेक्रिन, इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पारिवारिक वजह से नहीं खेल सकेंगे। इसलिए उस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain) टीम की कप्तानी संभालेंगे।

    हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) T20I में कई मैचों की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार टी20 में भारतीय टीम की कमान लगातार सीरीज भी जीतती नज़र आई है। इस वनडे मैच में भी उनसे जीत की उम्मीद होगी। 

    Sanju Samson और Arshdeep Singh को नहीं मिली AUS vs IND ODI Series, 2023 में जगह

    इंजरी से उबर रहे संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह को AUS vs IND ODI Series, 2023 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। आपको याद दिला दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके कारण उन्हें इस आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। 

    IND vs AUS ODI Series, 2023 के लिए Team India

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुभमन गिल (Shubhman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), के एल राहुल (KL Rahul), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Vice-Captain), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), उमरान मलिक (Umran Malik), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), अक्षर पटेल (Axar Patel), जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)।

    -विनय कुमार