Team India
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ICC T20 World Cup, 2021 में भारत के अंतिम मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ बतौर T20 कप्तान अपना अंतिम मैच खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबााजी करने का फैसला किया। टॉस के वक्त भारत के कप्तान विराट कोहली के शब्दों ने खबरों की दुनिया में कयास और अटकलों के बाजार को गरम कर दिया है। विराट कोहली ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बयान देते हुए कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे, टॉस एक बड़ा फैक्टर रहा है, और जब भी मैनें टॉस जीता है, तो हम वही करना चाहेंगे जो हम पहले दिन से करना चाहते हैं। हां , हम पहले गेंदबाजी करेंगे (India vs Namibia)।”

    टीम इंडिया की अपनी कप्तानी को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सबसे छोटे फॉर्मेट (T20I) को बड़े फॉर्मेट्स (Test Cricket, ODI) के लिए रास्ता देना होगा। मैं मौका दिए जाने को लेकर आभार प्रकट करता हूं। टीम को आगे ले जाने के लिए अगले लॉट का वक्त आ गया है। रोहित (Rohit Sharma) इसे आगे ले जाने के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं। इंडियन क्रिकेट अच्छे हाथों में है। राहुल चाहर (Rahul Chahar) आज के मैच में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह आए हैं।

    कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Cricket Team) ने टॉस के वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लेकर क्रिकेटप्रेमियों के बीच एक नए उत्साह का माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर भी अब रोहित शर्मा को लेकर खबरें गरम हैं। माना जा रहा है कि ICC T20 World Cup, 2021 के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया जाएगा।

    भारतीय क्रिकेट टीम केहेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri Coach Team India) ने भी कहा, “मेरा सफ़र बेहतरीन रहा। जब मैंने कोच की जिम्मेदारी संभाली थी, तो मैंने अपने आपसे कहा था कि मैं टीम के प्रदर्शन में फर्क लाना चाहता हूं। और मुझे लगता है कि मैंने ऐसा किया। कभी-कभी अपनी जिंदगी में वो मायने रखता है की आपने क्या हासिल किया। जो आपके पास था वो बात दीगर है।”

    नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): 

    स्टीफ़न बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (Captain), ज़ेन ग्रीन (Wicketkeeper), डेविड विसे, जान फ़्रीलिंक, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़।

    भारत (प्लेइंग इलेवन): 

    केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (Captain), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (Wicketkeeper), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।