India Women vs England Women

    Loading

    -विनय कुमार

    भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच शनिवार, 6 अगस्त को CWG T20 Tournament, 2022  (IND-W vs ENG-W) के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान में दोपहर 3.30 बजे आरंभ होगा।

    गौरतलब है कि, CWG 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप में 3 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत हासिल की और 1 मैच में हार झेलनी पड़ी। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी। उसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई थी। और तीसरे मैच में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों हराया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद नेट रन रेट की बदौलत सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया।

    दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच  अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने 17 मैच जीते। यानी, पलड़ा इंग्लैंड का भारी है। गौरतलब है कि ICC ODI WOMEN’S WORLD CUP, 2017 में भी भारत को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी।

    आपको याद दिला दें कि सेमीफ़ाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Ten 2 और Sony Liv पर होगी।