India-Pakistan will face each other on September 2, know who will prevail over whom.

Loading

नयी दिल्ली: इस साल एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाने वाला है। इन दोनों टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Paksitan) का आमना-सामना होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप का मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने अजीबोगरीब बयान दिया है। 

भारत और पाकिस्तान मैच से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों का बयानबाजी करना शुरू हो गया है। इसबीच पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने 2 सितंबर को होने वाले मैच को को लेकर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा, इस मैच में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को एक बी ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा एशिया कप में 2 बार दोनों टीमों के बीच और भिड़ंत देखे जाने की उम्मीद की जा रही है यदि भारत-पाक फाइनल तक पहुंचने में कामयाब होते हैं।

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और पाकिस्तान बीच होने वाले मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘इस समय देखा जाए तो पाकिस्तानी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। क्योंकि भारत की प्लेइंग इलेवन अभी भी पूरी तरह से व्यवस्थित दिखाई नहीं दे रही है। किस तेज गेंदबाज को अंतिम 11 में शामिल किया जाएगा इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है। इसके अलावा स्पिन विभाग में भी थोड़ी दिक्कत दिख रही है।’ 

उन्होंने आगे  कहा, ‘चहल अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल 3 प्रमुख स्पिनर के तौर पर दिख सकते हैं। अगर टीम में चौथे स्पिनर को शामिल करना है तो मेरे नजरिए से रवि बिश्नोई एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।’

दानिश कनेरिया ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर भी अपनी राय बताई। उन्होंने कहा,’राहुल और अय्यर नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन मेरे नजरिए से उन्हें वापसी से पहले कुछ मुकाबले खेलने चाहिए थे। ऐसे में सीधे उन्हें टीम में शामिल करना सही फैसला नहीं होगा।’