टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल आज, न्यूजीलैंड लेगी इंग्लैंड से 2 साल पुराना बदला!

    Loading

    दुबई: आज यानी 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England Semifinal) के बीच होने वाला है। यह मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो सकता है। ज्ञात हो कि, लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आईसीसी इवेंट (ICC Event) के नॉकआउट मैचों में पिछले दो सालों में दूसरी बार न्यूजीलैंड-इंग्लैंड एक दूसरे से टकराएंगे। दोनों के बीच साल 2019 का वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, जहां सुपर ओवर में इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। अब उसी मैच का बदला लेने न्यूज़ीलैंड मैदान पर उतरेगी। 

    इंग्लैंड टीम परेशानी में 

    ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले पूरी दुन्या की नज़र होगी। इंग्लिश टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन उनके कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए वह एक स्टोरंग टीम के साथ मैदान पर उतरने के लिए बिलकुल तैयार है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, जिससे इंग्लैंड को काफी झटका लगा है। रॉय और जोस बटलर टूर्नामेंट की विस्फोटक सलामी जोड़ी रही है। ऐसे में बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो सेमीफाइनल में पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। 

    कैसा रहा रिकॉर्ड 

    बात करें आज के मुकाबले से पहले दोनों टीमों की T20I क्रिकेट में भिड़ंत के बारे में, तो आज के मुकाबले से पहले दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जहां इंग्लिश टीम का कीवी टीम के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 21 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि कीवी टीम सात मुकाबले ही जीत पाई है। ऐसे में आज का मैच काफी रोचक साबित हो सकता है। 

    टीमें इस प्रकार हैं

    इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेम्स विन्स, डेविड विली, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड, टॉम करेन, रीस टॉपली।

    न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।