Happy Birthday Harmanpreet Kaur born on 'Women's Day', made many big records in women's cricket, ahead of Virat Kohli in this matter

Loading

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Birthday) आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। वह एक हरफनमौला भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ‘वीमेंस डे’ के दिन जन्मी इस महिला खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अनोखा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है। वह फ़िलहाल इस साल से शुरू हुई महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) की कमान संभाली रही है। 2009 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाली हरमन अबतक 100 वनडे और 100 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुकी हैं। 

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था। वह हरमंदर सिंह भुल्लर, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी और सतविंदर कौर के घर पैदा हुई थीं। हरमनप्रीत ने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, उन्होंने होने अपने करियर की शुरुआत में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला था। वह 2014 में मुंबई चली गई जहां उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए काम करना शुरू किया।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बड़ी फैन हैं। वह उन्हें अपना आइडल मानती हैं। हरमनप्रीत ऑलराउंडर की भूमिका निभाती हैं। वह ऑफ स्पिनर हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं। उन्हें आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप-2022 में भारतीय टीम की उप-कप्तान बनाया गया था।

हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में 171 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके, 7 छक्के जड़े थे। भारत ने उनकी पारी की बदौलत इस मैच में 42 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन बनाए। इस मैच में खेली गई इनकी शानदार पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई है। हरमनप्रीत कौर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करती है। यह स्कोर ना सिर्फ वर्ल्ड कप में बल्कि वनडे फॉर्मेट में किसी महिला बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।

मालूम हो कि, हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) टी20 में शतकीय पारी खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं।इस मामले वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी आगे निकल गई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप-2018 में 103 रन की पारी खेली थी। इस दौरान इस धाकड़ खिलाड़ी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके, 8 छक्के जड़े थे। उनका स्ट्राइक रेट 201 से भी ज्यादा का रहा।

टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी महिला क्रिकेटर का यह सर्वोच्च स्कोर है। बल्लेबाजी के अलावा हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है। हरमन को खेलने के साथ-साथ फिल्मों का भी बहुत शौक है। उनकी फेवरेट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। वहीं, उनका फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह है। अपने फ्री टाइम में वह गाने सुनना और गाड़ी चलाना पसंद करती हैं।