harbhajan-singh-on-rohit-sharma-captainy-not-give-overs-to-all-indian-bowlers-disappointed-ind-vs-aus

Loading

मुंबई: इंदौर (Indore) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत (India vs Australia) को करारी शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 9 विकेट से हराकर 4 मैचों की सीरीज में अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंच गई है।

यह मैच हारने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है। इस हार के बाद हर कोई भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर क्लास लगाई हैं। 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि, ‘बिल्कुल, आप कभी नहीं जानते कि कौन सा गेंदबाज कैसी गेंद फेंकेगा? अवसर का एक दरवाजा खोलना था, जिसे रविचंद्रन अश्विन ने उस दिन (दूसरी सुबह) खोला और फिर उमेश यादव ने आकर तीन विकेट लिए। कौन सोचा था कि उमेश यादव इस पिच पर तीन विकेट ले लेंगे, लेकिन ऐसा ही हुआ।’

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे रोहित शर्मा की क्लास लगाते हुए कहा कि, ‘इस मैच में अश्विन ने 10 ओवर फेंके। वहां उन्हें छोटे स्पैल दिए जाने चाहिए थे। कप्तान आर अश्विन को चार से पांच ओवर, रवींद्र जडेजा को चार से पांच ओवर दे सकते थे और आप अक्षर पटेल को दो से चार ओवर दे सकते थे। रोहित शर्मा को अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए था। नाथन लायन की गेंदबाजी में हमने जो स्पिन और उछाल देखी, वह हमें देखने को नहीं मिली। भारतीय स्पिनरों ने मुझे थोड़ा निराश किया।’